नमस्कार दोस्तों आप के मन मैं इन्वेस्टमेंट के बारे में कई सारे सवाल आते होंगे। जैसे कि इन्वेस्टमेंट कहां करें, कौन सी जगह इन्वेस्टमेंट के लिए सही है या सेफ है, इन्वेस्टमेंट से फायदा होगा या नुकसान ऐसे कई सारे सवाल आते हैं।
अगर आप सुरक्षित इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड एक अच्छा और आसान तरीका है। म्यूचुअल फंड शेयर मार्केट की तुलना में बहुत सेफ इन्वेस्टमेंट है।
तो यहां हम जानेंगे कि Mutual Fund Kya Hai (म्यूचुअल फंड क्या है?) What is Mutual Fund in Hindi और यह काम कैसे करता है।
Mutual Fund Kya Hai – What is Mutual Fund in Hindi
म्यूच्यूअल फंड बहुत सारे लोगों के पैसों से बना एक फंड होता है। यह एक अनुभवी फंड मैनेजर से नियुक्त होता है। जो फंड के पैसों को मैनेज करता है और फंड को सुरक्षित तरीके से मैक्सिमम प्रॉफिट कमाने के लिए एक ही जगह इन्वेस्ट ना करके थोड़ा थोड़ा अलग जगह पर इन्वेस्ट करता है। जैसे कि स्टॉक मार्केट (Stock Market) बॉन्ड्स या दूसरे Assest में।
आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है कि आपका पैसा कहां इन्वेस्ट हो रहा है। क्योंकि यह जिम्मेदारी फंड मैनेजर की है और इस काम के लिए वह आपसे कमीशन चार्ज करता है। वह चार्ज होता है 1 से 3% का। अब इन्वेस्टमेंट के बाद जो प्रॉफिट या रिटर्न होते हैं वह सब में बटते हैं।यह प्रॉफिट या रिटर्न किसने कितना इन्वेस्ट किया और कितने समय तक इन्वेस्ट किया उस पर निर्धारित होता है। अगर आप लंबे समय यानी कि लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट (Long Term Investment) करना चाहते हैं तो म्यूच्यूअल फंड बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। म्यूचुअल फंड में आपका पैसा बाहर जाकर आपके लिए और पैसा कमा रहा है।
म्यूच्यूअल फंड का संचारण ऐसेट मैनेजमेंट कंपनीयो द्वारा किया जाता है। ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी को फंड हाउस भी कहा जाता है। यह कंपनी लोगों का पैसा एकत्रित करके म्यूच्यूअल फंड चलाते हैं। म्यूच्यूअल फंड या ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी भारत सरकार की संस्था सेबी(SEBI) के अंतर्गत रजिस्टर होती है।
Types Of Mutual Funds
म्यूच्यूअल फंड तीन टाइप की होती है।
- Equity Funds
- Debt Funds
- Hybrid Funds
1. Equity Funds kya hai
इक्विटी म्यूचुअल फंड में आपका पैसा शेयर मार्केट यानि की स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट किया जाता है। इसमें रिटर्न अच्छे मिलने के चांस होते हैं। पर मार्केट अप डाउन होने की वजह से रिक्त भी ज्यादा रहता है। यह आपका रिटर्न शेयर मार्केट के परफॉर्मेंस पर डिपेंड करता है। इसमें आपको लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। अगर आप 5 साल या उससे ज्यादा के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।
2. Debt funds kya hai
यदि आप म्यूचुअल फंड में ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हो और सेफ चलना चाहते हैं तो इस फंड में पैसा लगा सकते हो। Debt म्यूचुअल फंड का पैसा गवर्नमेंट बॉन्ड में, कॉरपोरेट बॉन्ड, मनी मार्केट, सिक्योरिटीज में invest होता है। अगर आप 3 या 5 साल के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।
3. Hybrids Funds kya hai
यह Debt से थोड़ा ज्यादा रिस्की और Equity (इक्विटी) से कम रिस्की होता है। इसको शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट (Short Term Investment) के लिए बनाया गया है। इसमें आप यह क्या 2 साल, या अपनी इच्छा अनुसार इन्वेस्ट कर सकते हो।
Invest With Minimum Amount in Mutual Fund
इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार पैसा invest कर सकते हो। या कम से कम 500 रुपया महीना देकर जितना समय चाहे इन्वेस्ट SIP कर सकते हो। इसमें आप अपनी सुविधा अनुसार Monthly ₹500 SIP प्लान ले सकते हो। जो मिनिमम ₹500 महीना से शुरू होता है।
SIP Mutual Fund Kya Hai – What is SIP Mutual Fund
एक Systematic Investment Plan (SIP) कई म्यूचुअल फंडों द्वारा निवेशकों को पेश किया जाने वाला एक निवेश माध्यम है, जिससे उन्हें एकमुश्त के बजाय समय-समय पर छोटी राशि का निवेश करने की अनुमति मिलती है। निवेश की आवृत्ति आमतौर पर साप्ताहिक, मासिक या त्रैमासिक होती है।
SIP एक्टिवेट करने से हर महीने आपके बैंक खाते से एक निश्चित राशि कट जाती है, जो आपकी पसंद के म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश हो जाती है।
हर बार जब आप किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में SIP के माध्यम से निवेश करते हैं, तो आप अपने द्वारा निवेश की गई राशि के अनुरूप एक निश्चित संख्या में फंड यूनिट खरीदते हैं।
How to Invest in Mutual Fund – म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे शुरू करें
म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे शुरू करें? आजकल म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान हो गया है। आप अपने मोबाइल से भी इनमें इन्वेस्ट शुरू कर सकते हो। आजकल मार्केट में काफी सारे मोबाइल ऐप अवेलेबल है। इन Apps में अपने डॉक्यूमेंट और फोटो अपलोड करने होते हैं और केवाईसी वेरीफाई करनी होती है।
Best Mutual Fund Investment App in India
- ETMONEY
- Groww
- PayTM Money Mutual Funds App
- Kuvera
- CashRich
कई बैंक और कंपनियां भी म्यूचल फंड चलाती है जैसे (SBI)एस.बी.आई, आईसीआई (ICICI PRUDENTIAL MUTUAL FUND) एचडीएफसी (HDFC), रिलायंस (RELIANCE), कोटक महिंद्रा बैंक, आदित्य बिरला ग्रुप। तो आप आसानी से Mutual Find में ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं।
Also Read: How to Open Demat Account In Angle Broking – Step by Step Guide