नमस्कार दोस्तों आज हम डिबेट अकाउंट कैसे ओपन किया जाए उसके बारे में बात करेंगे (How to Open Demat Account In Angle Broking)। तो मार्केट में आजकल बहुत सारे ब्रोकर है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि डिमैट अकाउंट किस ब्रोकर के पास ओपन करें। एंजल ब्रोकिंग बेस्ट और ट्रस्टेड ब्रोकर है। आप अपना डिमैट अकाउंट एंजल ब्रोकिंग में ओपन करा सकते हो। तो आज इस टॉपिक में हम एंजल ब्रोकिंग में डिमैट अकाउंट कैसे ओपन करें और उसके चार्जेस के बारे में हम जानेंगे.
Angle Broking में क्यों Demat Account ओपन करे?
- एंजल ब्रोकिंग बेस्ट और ट्रस्टेड ब्रोकर है।
- 22 साल से ज्यादा मार्केट में है।
- 900+ उसके स्टेटमें फ्रेंचाईस है।
- 2020 में उसका IPO आया था, अब ये Stock Exchange में भी Listed है।
- आप अनपे Android, iPhone या अपने Computer में भी यूज कर सकते है।
- इसमे आपको Fundamental Research, Technical Research, Content Research जेसे टूल्स मिल जायेगे और Market Update भी मिल जाएगी।
- AMC Charges पहले 1 साल के लिए फ्री होता है।
- दुसरे साल से आपको 450 चार्ज देना होगा वो भी पुरे साल का।
- Equity Delivery भी फ्री होता है। अगर आप होल्ड (Hold) करने के लिए शेयर बाय करते हो तो आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेंगा।
Angel Broking Charges
- AMC Charges पहले 1 साल के लिए फ्री होता है।
- दुसरे साल से आपको 450 चार्ज देना होगा वो भी पुरे साल का।
- Equity Delivery भी फ्री होता है। अगर आप होल्ड (Hold) करने के लिए शेयर बाय करते हो तो आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेंगा।
- Intraday Trading में आपको पर आर्डर 20 रु. फ़ीस देनी होगी।
Demat Account ओपन करवाने के डॉक्यूमेंटस
- Adhar Card Number
- Pan Card
- Bank Account Number & IFSC Code
- Signature Photo
एंजेल ब्रोकिंग में Demat Account कैसे ओपन करे? – How to Open Demat Account In Angle Broking – Step by Step Guide
- सबसे पहले आपको इस लिंक पर जाना है itrade.angelbroking.com
- उसमे आपको अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, सिटी का नाम डालना है
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा तो उसमे आपका OTP डालना होगा
- फिर OPEN AN ACCOUNT बटन पर क्लिक करे
- उसके बाद अपनी Date of Birth, Pan Number और Email Id डालनी होगी
- फिर अपना Bank Account Number डालना है और IFDC Code डालना है
- उसके बाद Instant Account Opening With DegiLocker पर क्लिक करना है
- फिर Share Your KYC Details पर क्लिक करे
- उसमे आपको अपना आधारकार्ड नंबर डालना है (आपका आधारकार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए- जिसके ऊपर OTP आएगा) और OTP डालकर Continue पर क्लिक करे
- फिर Allow पर क्लिक करे
- इसके बाद आपको पर्सनल डिटेल्स देनी होगी
- फिर अपना Pan Card अपलोड करना होगा
- फिर अपने Signature वाली फोटो डालनी होगी
- Proceed पर क्लिक करे
- फिर अपना आधारकार्ड नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करे और OTP डाले
- फिर 10 सेकंड की वीडियो बनानी होगी जिसमे आपका चेहरा अछि तरह से दिखाई दे
- अभिनंदन, आपका Demat Account अब ओपन हो चूका है
आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर आपको अपना User Id और Password मिल जायेंगा
Angel broking में कैसे करे लॉग इन – Angel Broking Login
- सबसे पहले Angle Broking App Download कीजिये और Install करे
- फिर app ओपन करके Login पर क्लिक करे
- फिर अपनी User Id और Password डालिए (जो आपके रगिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल पर होगा)
- आपको अपना Password चेंज कर देना है
Also Read: क्या है Angel Broking – Online Trading & Stock Broking in India